अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और गेमिंग एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। तालिबान ने लोगप्रिय ऐप्स टिकटाॅक और पबजी पर बैन लगाने का फैसला किया है। तालिबान की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इन ऐप्स से युवा पीढ़ी गुमराह हो रही है।
अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी के मुताबिक, तालिबान सरकार ने टिकटाॅक ऐप पर एक महीने के अंदर बैन लगाने की बात कहीं है। वहीं, मोबाइल गेम ऐप पबजी को अगले तीन महीने में बैन कर दिया जाएगा। तालिबान का कहा है कि इससे अफगानी युवा भटक रहे। अफगान सरकार ने देश के टेलिकम्युनिकेशन और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को बैन लागू करने के लिए फैसले की जानकारी दी गई है और तय वक्त दिया गया है।
तालिबान का यह फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ गई है। लोग मीम्स शेयर कर रहे हैं और मजाक भी उड़ा रहे हैं। युजर का कहा है कि तालिबान ने हिंसा के दम पर ही अफगानिस्तान पर कब्जा किया है। वहीं, यह गेम को हिंसा को बढ़ावा मिलने की वजह बताते हुए बैन करना चाहता है।