Wednesday, June 26, 2024

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल हुए पीएम मोदी, 700 से ज्यादा वर्ल्ड लीडर रहे मौजूद

Must read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए है। पूर्व पीएम आबे के स्टेट फ्यूनरल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा दुनियाभर के 700 से ज्यादा वर्ल्ड लीडर मौजूद रहे। यह कार्यक्रम निप्पॉन बुडोकन कम्युनिटी सेंटर में किया जा रहा है। बता दें कि शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया था और कम्युनिट सेंटर के बाहर लोगों का प्रदर्शन जारी है।

अंतिम संस्कार में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने कि द्विपक्षीय बैठक
पूर्व पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के वर्तमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। बैठक में दोनों देशों में रिश्तों को और मजबूत करने, कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय बैठक में शोक जताते हुए कहा कि “भारत और जापान के रिश्तों ने दुनियाभर में प्रभाव पैदा करने में अहम भूमिका निभाई।” पीएम मोदी ने जापान के पीएम किशिदा से बातचीत के दौरान कहा कि “आपके नेतृत्व दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। हम दुनियाभर में समस्याओं के समाधान में निकालने में अहम भूमिका निभाने में समर्थ होंगे। कि इस दुख की घड़ी में हम मिल रहे हैं। पिछली बार जब आया था तो शिंजो आबे से काफी देर तक बात हुई थी।”

कैसे हुई थी शिंजो आबे मौत
पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे नारा शहर में जापान में होने वाले उच्च सदन के चुनाव के लिए कैंपेनिंग कर रहे थे कि तभी उनको गोली मार दी गई थी। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article