Saturday, September 28, 2024

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के पहले फैंस पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 25 सितंबर को खेला जाएगा मुकाबला

Must read

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को तीसरा टी-20 मुकाबला हैदराबाद स्टेडियम में खेला जाना है। 25 सितंबर को खेले जाने वाले मैच के लिए टिकट खरीदने पहुचें फैंसों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी। दरअसल, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले के लिए ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू हुई। जिसके बाद स्टेडियम के बाहर लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि पुलिस को मजबूरन कार्यवाही करनी पड़ी।

भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज
हैदराबाद स्टेडियम के बाहर रात 3 बजे से क्रिकेट फैंस पहुंचने लगे। सुबह होते ही वहां लोगों की तादाद इतनी अधिक हो गई कि पुलिस को मजबूरन लाठी चार्ज करना पड़ा। इसी लिए हंगामा शुरू हुआ। भगदड़ के चलते यहां कुछ लोग बेहोश भी हो गए, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है।

बता दें कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 15 सितंबर को शुरू की थी। कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन कोटे की सारी टिकटें बिक गईं। जिसके बाद ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू होनी थी।

हंगामे के बाद क्रिकेट एसोसिएशन पर टिकट बिक्री में धांधली के आरोप लगे हैं। फैंस का कहना है कि सभी टिकट की बिक्री नहीं की जा रही थी। एक फैन ने कहा, जब हमने अपने मनचाहे स्टैंड का टिकट मांगा तो बताया गया कि सिर्फ 850 रुपए और 1200 रुपए की टिकट उपलब्ध है। ऐसे कैसे हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने सिर्फ इतने ही टिकट बिक्री के लिए रखे? इसमें कोई पारदर्शिता नहीं है। हम से जवाब चाहते हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article