बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार, कपूर खानदान से आने वाले रणबीर ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। रणबीर को अपने स्मार्ट लुक्स के साथ-साथ अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते है रणवीर कपूर बॉलीवुड के जाने – माने सितारे और सफल अभिनेता में से एक है। जिन्होनें अपने अलग – अलग किरदारों से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। आज अभिनेता अपना 40वां जन्मदिन मना रहें हैं।
उनका ये जन्मदिन क्यों है खास
रणवीर ने 14 अप्रैल 2022 को अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की थी शादी के बंधन में बंधने के दो महीने बाद आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने परिवार और फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी कपल ने 27 जून को ऐलान किया था। कि वो जल्द ही मां – बाप बनने वाले है बता दे बहुत जल्द ही उनके घर में किलकारियां गुझने वाली हैं इसलिए अभिनेता रणवीर का ये जन्मदिन उनके लिए बहुत ही खास है।
एक नज़र डालते है रणबीर कि बेहतरीन फिल्मों पर
रणवीर ने अपने कॅरिअर कि शुरुवात ‘सावरिया’ मूवी से कि थी। उसके बाद उन्होंने एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की । रणबीर कपूर अक्सर ऐसी फिल्मों को चुनते हैं जो लीक से हटकर होती हैं । जिस में से उनकी ‘जग्गा जासूस’, ‘बर्फी’ ‘ रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’,’वकेउपसिड’,’तमाशा’,’ये जवानी है दीवानी’ जैसी कई फिल्म की है।