Friday, June 28, 2024

Sonali Phogat Death: भाजपा नेता व टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट के मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का केस किया दर्ज, भाई ने कहा- उसके एक सहयोगी ने किया था यौन शोषण

Must read

22 अगस्त की देर रात भाजपा नेता सोनाली फोगाट का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। सोनाली हरियाणा से भाजपा नेता थी। वह टिकटाॅक स्टार और अभिनेत्री भी थी। इन्हें सलमान खान के पाॅपुलर शो बिग बासॅ सीजन 14 में देखा जा चूका है। 42 साल की सोनाली फोगाट ने छोटे पर्दे के कई शो में काम किया है। इनका जन्म 21 सितम्बर 1979 को हिसार के एक छोटे से गाव भूटान में हुआ था। सोनाली ने पहले करियर की शुरूआत हिसार दुरर्शन में बतौर एंकर की। एंकरिंग के साथ सोनाली फोगाट भाजपा की नेशनल वर्किंग कमेटी से भी जुड़ गई थी।

फोगाट के भाई ने दर्ज कराई शिकायत
सोनाली फोगाट के भाई ढ़ाका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बहन की हत्या हुई है। ढाका ने बताया कि फोगाट ने मौत से पहले परिवार से बात की थी तब वह बहुत घबराई हुई थी और अपने दो सहयोगियों की शिकायत कर रही थी। ढाका ने फोगाट के सहयोगियों पर मौत का आरोप लगाया है। ढाका ने पुलिस शिकायत में यह भी कहा है कि तीन साल पहले फोगाट के एक सहयोगी ने उसके खाने में कुछ मिलाकर उसका यौन शोषण किया था और बाद में उसे ब्लैकमेल किया। इस शिकायत पर अभी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई हैण्

फोगाट ने टीवी सीरियल में किया था काम

सोनाली फोगाट ने भोजपूरी के स्टार एक्टर और भाजपा नेता रविकिशन और पंजाब के स्टार सिंगर जिम्मी शेरगिल जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम कर चूकी थी। सोनाली फोगाट कई सोशल मीडिया प्लेटफाॅम पर फेमस रहीं और यह चाइनिज ऐप टिकटाॅक पर स्टार थी। फोगाट ने सालमान खान के पाॅपुलर शो बिग बाॅस के 14वें सीजन में नजर आई थी। सोेनाली जीटीवी पर प्रसारित अम्मा शो में नवाब शाह की पत्नी का किरदार भी निभाया था।

2019 के लोगसभा चुनाव में बीजेपी ने सोनाली फोगाट को कांग्रेस के नेेेेता कुलदिप बिसनोई के खिलाफ आदमपुर से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि ये यह चुनाव हार गई थी।

पति की भी हो चुकी है रहस्यमीय मौत
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट भी भाजपा के सदस्य थे। वर्ष 2016 में संजय की मौत रहस्यमीय तरीके से हुई थी और इनका मृत शव इन्हीं के एक फार्म हाउस में पाया गया था। इनके दो संताने हैं। जिनमें एक लड़का और एक लड़की है।

2022 में सोनाली फोगाट का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वे एक अधिकारी को चप्पल मारती हुई नजर आई थी। एक बार तो उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारत माता की जय बोला पर इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ लड़कों ने भारत माता की जय नहीं बोली तो उन्होंने कह दिया कि पाकिस्तान आये हो क्या ? उन्हेंने आगे भी कहा कि जो भारत माता की जय नहीं बोलते उनका वोट किसी काम का नहीं है। जिसके बाद उनके इस बयान पर काफी विवाद भी हुआ था। हालांकि विवाद बढ़ने पर सोनाली फोगाट ने एक वीडियो जारी कर मांफी मांग ली थी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article