भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में 3 मैच खेली गई। जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की है। टी20 सीरीज का आखरी मुकाबला कल खेला गया था जिसमें टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 187 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में ही हासिल कर शानदार जीत हासिल की।
भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव ने 69 रन की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन सूर्यकुमार के लिए इस मैच के लिए मैदान पर उतरना आसान नहीं रहा। दरअसल, मैच से पहले सूर्यकुमार यादव पेट दर्द और बुखार से जूझ रहे थे। बीमार होने के बावजूद सुर्यकुमार मैदान में डटे रहे और टीम को जीत दिलाई।
दरअसल, बीसीसीआइ ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें मुकाबला खत्म होने के बाद अक्षर पटेल के साथ बात करते हुए सुर्यकुमार यादव ने अपना दर्द बयां कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षर पटेल सूर्यकुमार यादव से पुछ रहे है कि फिजियो रूम में हर कोई आपके बारे में ही क्यों पूछ रहा था।
जिसके जवाब में सूर्यकुमार यादव कहते हैं कि “मौसम अचानक से बदल गया था। मेरे पेट में दर्द होने लगा और उसके बाद मुझे बुखार भी हो गया था। लेकिन यह मैच हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण था। सीरीज का फैसला इसी मैच से होना था।”
सूर्या ने आगे कहा कि “मैं रात 3 बजे फिजियो के पास गया। मैंने उन्हें बताया कि मुझे आप दवाई दो या फिर इंजेक्शन। लेकिन मुझे मैच से पहले फिट होना है। मुझे पता था कि अगर यह वर्ल्ड कप का फाइनल होता तो मैं कैसे बाहर बैठ पाता। बीमारी की वजह से मैं मैच मिस नहीं कर सकता था। जब मैं मैदान पर उतरा तो मेरे जज्बात बिल्कुल अलग था।
बता दें कि सूर्या जिस वक्त बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आएं। उस वक्त टीम इंडिया बेहद मुश्किल स्थिति में थी। बीमारी की हालत में मैदान में बल्लेबाजी करने आए। सूर्युकमार यादव ने 36 गेंद में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली।