ट्विटर पर आज सुबह से ही #SushantSinghRajput, #SushanthSinghRajputMurdered, #JusticeForSushantSinghRajput जैसे कई हैशटैग नंबर वन पर ट्रेंड कर रहे हैंण् फैंस अलग-अलग तरीकों से अभिनेता को याद कर रहे हैं, एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक निर्दोष आत्मा की बेरहमी से हत्या कर दी गई और हमें सच्चाई जानने का अधिकार है। #SushanthSinghRajput’
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, अपराधी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। कब मिलेगा इंसाफघ? सीबीआई हमें न्याय चाहिए। #JusticeForSushantSinghRajput फैंस ट्वीट कर लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर इंडस्ट्री के सभी लोग और उनके फैन्स अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं 14 जून 2020 को अचानक उस समय हर शख्स हैरान रह गया जब बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन की खबर आई। उस मनहूस तारीख को कभी कोई भुला नहीं सकता। आज इस काले दिन को बीते हुए पूरा एक साल हो गया हैए लेकिन सुशांत के चाहने वालों का दर्द कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है एक साल बाद सिर्फ कैलेंडर बदला हैए सुशांत के लिए फैंस का प्यार अब भी वही है। आज सुशांत को इस दुनिया से गए पूरा एक साल हो चुका है उनकी इस पहली पुण्यतिथि पर उनकी बेहतरीन फिल्में के बारे में आपको बताते है, जिन्होंने समाज में अलग छाप छोड़ी है सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड में अपने दम पर एक खास पहचान बनाई थी। बहुत कम समय में उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल से अलग छाप छोड़ी। लोग उन्हें दूसरा शाहरुख खान तक बुलाने लगे थे। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Dance) माहिर डांसर के रूप में भी विख्यात थे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को जब भी अवॉर्ड समारोह में डांस परफॉर्मेंस के मौका मिलता वो सबका दिल जीत लेते थे सुशांत सिंह राजपूत के करियर का बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सुशांत ने ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बॉलीवुड में फिल्म ‘काय पो चे’ से कदम रखा था और इसके बाद वह ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘एम.एस धोनी’ जैसी कई जबरदस्त फिल्मों में भी दिखाई दिए। सुशांत सिंह राजपूत को धोनी की बायोपिक से सबसे ज्यादा पहचान मिली।
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असमय निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। पिछले साल 14 जून को उन्हें अपने कमरे में मृत पाया गया था। आज भी उनका परिवार, फैन्स और इंडस्ट्री उन्हें भूल नहीं पाए हैं। उन्हें न्याय दिलाने के लिए आज भी सभी लगातार कोशिशें कर रहे हैं। उनके चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। हमने एक बेहतरीन अभिनेता को खो दिया। उनकी पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए उनकी बेहतरीन फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं। जिन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग छाप छोड़ी है।
सुशांत (Sushant Singh Rajput) की पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने ईशान की भूमिका निभाई थी। सुशांत को इस फिल्म ने फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म से वह कुछ ही समय में सुपरस्टार बन गए थे। यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास ‘द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ पर आधारित थी। फिल्म ने सुशांत को स्टारडम हासिल करने में काफी मदद की ए एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से सुशांत (Sushant Singh Rajput) को जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी। यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था और इसमें सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की भूमिका निभाई थी। सुशांत के साथ इस फिल्म में दिशा पाटनी, कियारा आडवाणी और अनुपम खेर भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। यह फिल्म 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी तीसरी छिछोरे फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने अनिरुद्ध पाठक की भूमिका निभाई थी। फिल्म में सुशांत के साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर सिंह भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, तुषार पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका में थे। फिल्म की कहानी एक ऐसे बेटे पर आधारित है, जो आईआईटी में नहीं जाने के कारण आत्महत्या करने की कोशिश करता है। इस फिल्म में सुशांत के किरदार को खूब पसंद किया गया था सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘छिछोरे’ को इसी साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की तरफ से सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के खिताब से नवाजा गया था। चौथी फिल्म सोनचिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत ने जबरदस्त किरदार निभाया था। उनके इस रोल को काफी पसंद किया था। वह फिल्म अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने पहले ने पहले ही दिन में 01.20 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी, आशुतोष राणा अहम भूमिका में नजर आए थे। फिल्म ‘सोनचिरैया’ की कहानी 1975 के डकैतों की कहानी पर आधारित है सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का निर्देशन मुकेश छाबड़ा द्वारा किया गया है। इसमें सुशांत के साथ संजना सांघी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म’द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ की रीमेक है। सुशांत की मौत के बाद इसे हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था।
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते नजर आ रही हैं। उन्होंने सुशांत की आत्मा की शांति के लिए एक हवन करवाया है, जिसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया हैण् उसमें वे सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर हवन करवा रही हैं। पोस्ट में हवन की एक झलक देखने को मिल रही है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में एक छोटा सा वीडियो क्लिप पोस्ट किया हैए जिसमें हवन कुंड की अग्नि दिखाई दे रही है। वहीं अंकिता, सुशांत का नाम लेते हुए दीया भी जलाती हैं। इससे पहले भी अंकिता ने सुशांत को याद करते हुए पोस्ट किया था। जिसपर यूजर ने उन्हें खूब ट्रोल किया था अंकिता लोखंडे सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से रातों रात स्टार बन गई थी। शो में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। इसी शो के दरम्यान अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत मिले थे और उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था। अंकिता और सुशांत 6 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे। जिसके बाद अचानक उनके ब्रेकअप हो गया था। जिससे सभी हैरान रह गए थे।
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पहली डेथ एनिवर्सरी (Death Anniversary) पर क्लॉय अमांडा बेली(Chloe-Amanda Bailey) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं उसकी मूवी खुशी और गम के साथ देखती हूं। खुशी इस बात की है कि वो स्क्रीन पर जादू करते है, लेकिन दुख इस बात का है कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। एक साल हो गए, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) कभी भुलाए नहीं जा सकते
सुशांत ने काफी कम समय में बहुत नाम कमा लिया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के पहले एक्टर थे जिन्होंने इंटरनेशनल मॉडल केंडल जेनर (Kendall Jenner) के साथ फोटोशूट करवाया था केंडल जेनर किम कार्दिशयन और काइली जेनर की बहन हैं। इस फोटोशूट में सुशांत और केंडल के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली थी । व्हाइट कलर के ड्रेस में दोनों ने वोग इंडिया (Vogue India) मैग्जीन की 10वीं सालगिरह पर यह फोटोशूट करवाया था इसके लिए केंडल जेनर जयपुर पहुंची थी। दोनों का शूट राजस्थान के समोडे पैलेस में किया गया था। दोनों का शूट मशहूर फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो ने किया था।