एसएसआर केस:-पिछले साल 14 जून, 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। जिसके बाद से एनसीबी इस मामले में ड्रग्स के कथित इस्तेमाल की जांच शुरू की थी। अभिनेता के पिता ने उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके पैसे हड़पने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। इस केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने भी अपनी जांच शुरू की थी। एसएसआर की मौत अभी भी एक रहस्य है। जब तक आप रहस्य को नहीं सुलझाते हैं, तब तक आधी-अधूरी कहानी कहने का कोई मतलब नहीं है। यही कारण है कि वे अपना समय ले रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कुछ सामने आएगा। NCB ने मार्च में 12,000 पन्नों का चार्जशीट दायर की थी जिसमें 33 आरोपियों को नामजद किया था, जिसमें रिया चक्रवर्ती सहित अन्य शामिल थे। ड्रग्स में एनसीबी बॉलीवुड की कई हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है। इसके साथ ही इस मामले में कई लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) उनके स्टाफ की जांच कर रहा है। जांच एजेंसी के अधिकारी उनके रसोइया नीरज को मुंबई में एक ‘अज्ञात स्थान’ पर ले जाते हुए देखे गए। हालांकिए NCB ने स्पष्ट किया कि उन्होंने उसे गिरफ्तार नहीं किया है और सुशांत के नौकर केशव और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ जारी है। सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को 26 मई को हैदराबाद से ड्रग्स मामले से जुड़े होने के आरोप में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के दो दिन बाद NCB ने जांच में केशव और नीरज को तलब किया था। उन्हें 28 मई को 1 जून तक पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया था। धारा 27, 27ए ,28 जैसी धराओं के तहत सिद्धार्थ पिठानी पर मामला दर्ज किया गया है। एजेंसी के हाथ में उनका डेटा डंप लगा जिसमें उनके कथित तौर पर एक बड़े गांजा सप्लाई रैकेट चलाने के सबूत मिले हैं।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे साल भर होने जा रहा है और अभी तक उनके केस की जांच चल रही है। आए दिन सुशांत सिंह राजपूत केस में कुछ नया सामने आता है। पिछले दिनों एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने अभिनेता के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया था। अब सुशांत के घर पर काम करने वाले कुक और हाउस हेल्पर को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी को लेकर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहाए सिद्धार्थ पिठानी कम से कम जेल तो पहुंच ही गए हैं।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोनल यूनिट के प्रमुख समीर वानखेड़े ने सुशांत की मौत से संबंधित ड्रग्स मामले में एक्टर के पूर्व रूममेट सिद्धार्थ पिठानी की हैदराबाद से हुई गिरफ्तारी के बारे में बताया। सिद्धार्थ पिठानी को एनसीबी ने दो दिन पहले हैदराबाद में अपनी सब.जोनल टीम की मदद से गिरफ्तार किया था और ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया था, जिसके बाद उन्हें एसीएम कोर्ट में पेश किया गया था।
एनसीबी के मिशन को याद करते हुए समीर वानखेड़े ने संवाददाताओं को बताया कि सिद्धार्थ पिठानी को दो दिन पहले क्राइम नंबर 7 के सिलसिले में इंटरसेप्ट किया गया था। एनसीबी को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व रूममेट सिदार्थ पिठानी की एक जून तक कस्टडी में भेज दिया गया है।