Saturday, September 28, 2024

क्रिकेट मैदान में भिड़े टीम इंडिया के खिलाड़ी, कप्तान रोहित ने पकड़े दिनेश कार्तिक की गर्दन, वीडियो वायरल

Must read

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट से जीत लिया। मोहाली में खेले गए टी-20 में मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 4 विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम ने 19.2 ओवर में टारगेट को हाासिल कर लिया।

मैच के दौरान एक गज़ब वाकिया देखने को मिला। जो शायद कभी मैच के इतिहास में नहीं देखा गया। दरअसल, मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की गुस्से में गर्दन पकड़े हुए नजर आ रहे है। इस दौरान वीडियो में रोहित को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक पर चिल्लाते हुए भी देखा जा सकता है। हालांकि, वीडियो की शुरूआत में कप्तान रोहित को हंसते हुए भी देखा जा सकता है।

दरअसल, यह वीडियो उस वक्त का है जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 52 गेंद पर 87 की रन की जरूरत थी और उसके 8 विकेट बाकी थे। टीम इंडिया के गेंदबाज उमेश यादव गेंदबाजी कर रहे थे, उमेश की 12वें ओवर की तीसरी गेंद स्टीक स्मिथ ने कट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले के बिल्कुल करीब से निकलकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के दस्ताने में चली गई। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपील की, अगर विकेटकीपर गेंद और बल्ले के संपर्क को लेकर इतने स्पष्ट नहीं थे। फील्ड अंपायर ने नाॅटआउट करार दे दिया।

कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लेने का लिया फैसला
ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लेने का फैसला लिया। आखिरी में रिव्यू में भी स्मिथ आउट पाए गए। रोहित शर्मा इस विकेट से काफी खुश दिखे और उन्होंने मस्ती में ही सभी के सामने मजाक करते हुए कार्तिक के गर्दन पकड़ दी। वीडियो में दिनेश कार्तिक भी हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article