Thursday, January 16, 2025

सिपाही ने खाकी को किया शर्मसार, मुकेश अंबानी अपने बच्चों को सौंपने जा रहे हैं लीडरशिप, जानिए पांच बड़ी खबरें

Must read

  1. सिपाही ने खाकी को किया शर्मसार, नशे में धुत सिपाही देशी शराब ठेके के अंदर सोता हुआ आया नजर, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल। यह वीडियो वाराणसी का बताया जा रहा। अब देखना होगा कि प्रशासन सिपाही के खिलाफ क्या कदम उठाती है।

2. आज हम आपको ऐसी टेक्नालाॅजी के बारे में बताने जा रहे है जो आपको काल्पनिक लगेगी। लेकिन आने वाले वक्त में ये सब सच हो सकता है। ट्रांसपैरेंट सोलर पैनल की, जो एक कटिंग-एज-टेक्नोलाॅजी के जरिए बिजली का बिल कम देना होगा। वैज्ञानिकों ने खिड़की के कांच से बिजली बनाने की टेक्नोलाॅजी विकसीत करने जा रहे हैं। इस टेक्नोलाॅजी की मदद से खिड़की और बालकनी में आने वाली धूप का इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही पावर सप्लाई के लिए हमारे पास एक और सोर्स मिल जाएगा।

3. भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दो दशक जिम्मेदारी संभालने के बाद अब अपने बच्चों को लीडरशिप सौंपने जा रहे हैं। हाल ही में रिलायंस की 45वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने इसके संकेत दे दिये हैं। अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी को पहले ही रिलायंस जियो की जिम्मेदारी दी जा चुकी है। वहीं, बेटी ईशा रिलायंस रिटेल का कारोबार देख रही हैं और उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी रिलायंस के न्यू एनर्जी कारोबार पर ध्यान दे रहे हैं।

4. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष की बेहद खूबसूरत तस्वीर जारी की है। नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने फैंटम गैलेक्सी की तस्वीर कैप्चर की। जो फैंटस गैलेक्सी के दिल को दर्शाता है, जिसे आधिकारिक तौर पर एम74 के रूप में जाना जाता है।

5. अफगानिस्तान किक्रेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का एक वल्र्ड रिकाॅॅर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लिया है। टिम साउदी के नाम पर 95टी20 मैचों में 114 विकेट लेने का रिकाॅर्ड था लेकिन राशिद खान ने 68टी20 मैंचों में 115 विकेट लेने का वल्र्ड रिकाॅड बनाया है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article