कलाकार:- नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष, सन्नी हिंदूजा, नमिता दुबे
डायरेक्टर:- अपूर्व सिंह
The Viral Fever (TVF) की नई सीरीज Aspirants की पांच एपिसोड की ये सीरीज उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ की गई है। हर हफ्ते इसका नया एपिसोड आया और 8 मई को आखिरी एपिसोड रिलीज हुआ। पिछले करीब एक महीने से सोशल मीडिया की गलियों में इसी सीरीज की चर्चा है, जिसने हर किसी के दिल को छुआ है, वेब सीरीज़ में कुल पांच एपिसोड हैं, हर एपिसोड यू-ट्यूब पर मौजूद है। और इतने कम वक्त में ही हालात ये हैं कि हर एपिसोड एक करोड़ से दो करोड़ व्यू तक पा चुका है। पांचवां एपिसोड 8 मई को ही रिलीज़ हुआ, लेकिन वो भी तेज़ी से वायरल हो रहा है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कम वक्त में ही शो को काफी बड़ी ऑडियंस मिल गई है।
अगर पांच एपिसोड की इस सीरीज को एक वेब-शो से नजरिये से देखें, तो कहानी बेहद ही शानदार तरीके से लिखी गई है। जिसमें मिडिल क्लास के साथ-साथ यूथ को टारगेट किया गया है, कहानी को बेहद सिंपल रखा गया है और वही इसकी खासियत भी है। दोस्ती, प्यार, सपने और मेहनत का एंगल भी है और छोटी-छोटी बातें पकड़ी गई हैं, तो बातें पकड़ी गई हैं, तो लिखावटए डायरेक्शनए अदाकारी पर बढ़िया काम हुआ है।
ये एक तीन दोस्तों की कहानी हैए जो UPSC पास करने का सपना लेकर दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग कर रहे हैं। तीनों दोस्तों के अपने-अपने बैकग्राउंड हैं, लेकिन हॉस्टल लाइफ की वही कहानी है। अपने कमरे का संघर्ष, सपने, एग्जाम की चिंता और देश की सेवा। तीन मेन किरदार के अलावा कुछ और अन्य किरदार भी हैं, जो वक्त-वक्त पर बीच में आपको पूरी सीरीज़ में देखने को मिलेंगे कहानी कुछ इस तरह ही कि तीनों ही दोस्त IAS(आईएएस) बनने का सपना लेकर चल रहे हैं, लेकिन तीनों सफल नहीं होते हैं, सफल सिर्फ एक ही होता है। इस पूरे सफर में सीनियर, प्यार, परिवार, मकान-मालिक समेत सब कुछ किरदार आते रहेंगे, जो आम जीवन में होता है। पूरी कहानी को यहां लिख देना इसलिए भी सही नहीं है कि सीरीज़ बनाने वाल बनाने वालों की मेहनत खराब जाएगी और ये यू.ट्यूब पर उपलब्ध है ऐसे में देखने में दिक्कत नहीं होगी।
वालिया अंकल जो मकान मालिक हैं वह किरदार भी काफी पसंद किया गया है। ऐसे में कहानी की ताकत किरदार बनकर उभरे हैं। किरदारों ने हर किसी को अपने साथ जोड़ा है, यही वजह है कि यूथ को पूरी सीरीज़ पसंद आई है, क्योंकि उन्हें किसी ना किसी किरदार में खुद को और अपने आसपास के लोगों को देखने का मौका मिल रहा।
इसके किरदारों ने दिल जीता हैए अभिलाष, गुरी, इसके तीन मुख्य किरदार हैं, जिनके इर्द-गिर्द पूरी कहानी बुनी गई है। उनके अलावा कई ऐसे किरदार हैं जो कम वक्त में आपके दिल को छूते हैं। संदीप भैया का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, क्योंकि जिस यूथ को टारगेट किया गया है उसकी जिंदगी में ऐसा एक सीनियर मिल ही जाता है।