Road Safety World Series 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का आज छठा मैच हाने जा रहा है यह मुकाबला भारतीय लीजेंड्स और वेस्ट इंडीज लीजेंड्स के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक दोनों टीमों ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एक-एक मैच खेल चूकी है।
इस टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स ने पहला मैच दक्षिणी अफ्रीका और वेस्ट इंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश के साथ खेला था। दोनों ही टीमों के लीजेंड्स ने शानदार प्रर्दशन कर अपने-अपने टीम को जीताया था।
आज कानपुर के ग्रीन पार्क में इस सीरीज का छठा मैच होने जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी किक्रेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर करेगें। तो वहीं वेस्ट इंडीज की और से वेस्ट इंडीज लीजेंड्स से भागदौड़ ब्रायन लारा के हाथों में होगीं।
हालांकि, इससे पहले बांग्लादेश लीजेंड्स के साथ वेस्ट इंडीज लीजेंड्स के मैच में कप्तान ब्रायन लारा अपने निजी कारणों के चलते मौजूद नहीं थे। लेकिन इस मुकाबले में लारा के साथ सुलेमान बेन, डेरेन पॉवेल और ड्वेन स्मिथ जैसे पूर्व खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।
वहीं, इंडिया लीजेंड्स में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ युवराज सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे धुरंधर मैच में बल्लेबाजी करते दिखाई देगें।