Friday, June 28, 2024

वरुण धवन और कृति सैनन की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ का टीज़र हुआ आउट

Must read

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन वरुण धवन इंडस्ट्री में 19 अक्टूबर को अपना एक दशक पूरा करने जा रहे हैं। इस मौके पर वरुण अपने फैंस के लिए एक अनोखा सरप्राइज लेकर आए हैं। वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म भेड़िया का टीज़र रिलीज़ हो चूका है। जिसमें वह काफी खूंखार दिखाई दे रहें हैं। वरुण अपनी बेहतरीन और अलग- अलग फिल्मों से जाने जाते हैं।
आपको बता दे कि इस बार वरुण धवन के साथ कृति सैनन भी नज़र आएंगी। फिल्म ‘भेड़िया’ में वरुण धवन एक अलग ही अवतार में देखे जा रहें हैं। वरुण धवन अपनी अभी तक की फिल्मों के किरदार से एकदम हट कर इस किरदार में दिखाई दे रहें हैं। अपनी फिल्म के टीज़र में वो इस बार न तो हीरो न तो विलीन के रोल में दिखाई दे रहे हैं। इस बार वो एक भेड़िये के रूप में देखे जा रहें हैं। जिसमें वो बहुत ही भयानक लग रहें हैं। यह फिल्म का टीज़र देखने में काफी भयानक लग रहा है लेकिन वरुण धवन की फिल्म हो और उस में कॉमेडी न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता | यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी से भरपूर होगी, आपको बता दे की ‘भेड़िया’ फिल्म का ट्रेलर 19 अक्टूबर को सामने आएगा ,और यह फिल्म सिनेमाघर में 25 नवंबर को दिखाई जाएगी। जिसका फैंस बेशब्री से इंतज़ार कर रहें हैं।

फिल्म भेड़िया कि अनोखी कहानी

अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘भेड़िया’ इसलिए अनोखी है क्योंकि इसमें हॉरर के साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेंगी। स्त्री के हॉरर कॉमिडी जॉनर के बाद अमर अब अपने फैंस के बीच ‘भेड़िया’ के रूप में ‘क्रीचर कॉमेडी’ का नया जॉनर पेश करने जा रहे हैं।
भेड़िया का टीजर देखते ही आप जंगलों के बीच इस खूंखार ‘भेड़िये’ की दुनिया में प्रवेश करने लगते हैं घनघोर अंधेरा और दमदार रैप से शुरू होता यह टीजर वाकई आपके अंदर सिहरन पैदा कर देता है रात में जंगलों के बीच भागते वरुण और आग के रूप में बनता भेड़िया इसकी दमदार वीएफएक्स को दर्शाता है।

टीजर में जबरदस्त गाना भी है, जो आपको बताता है कि कैसे भेड़िया अपने पापी पेट के लिए इंसानों को अपना खाना बनाएगा हालांकि टीजर में फिल्म की एक्ट्रेस कृति सैनन का न होना खलता है मेकर्स का दावा है कि ट्रेलर का यह मात्र 30 प्रतिशत ही है। पूरा मजा तो ट्रेलर में आने वाला है, जो 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article