Friday, June 28, 2024

विराट कोहली ने की पाकिस्तान के कप्तान से मुलाकात, दोनों ने मिलाएं हाथ

Must read

भारतीय क्रिकेट के दिवानों को भारतीय टीम के खिलाड़ियों की बल्लेबाजी का इंतजार बेसर्बी  के साथ रहता है खासकर जब पाकिस्तान के साथ मुकाबला हो। एशिय कप-2022 का आगाज हो गया है और इसका पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया दुबई पहुच चुकी है साथ ही टीम ने टुर्नामेंट के लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर दी। लेकिन भारत और पाक के मैच के पहले ही सोशल मीडिया पर तेहलका मच गया है।

दरअसल, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से मुलाकत की। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया। जिसमें विराट कोहली और बाबर आजम दिख रहे हैं। विराट ने बाबर से हाथ मिलाया और पीठ ठोंककर उनका हौसला भी बढ़ाया।

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को होगा। वीडियो में हार्दिक पांड्याए युजवेंद्र चहलए सूर्यकुमार यादवए रविचंद्रन अश्विनए दिनेश कार्तिक और अर्शदीप सिंह सहित अन्य सभी खिलाड़ी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

विराट कोहली लम्बे समस से भले ही अच्छा नहीं खेल रहे हैं और इंग्लैंड दौरे पर भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। लेकिन इस बार विराट अपना विराट रूप दिखा सकते हैं। विराट अपनी फाॅम को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे पर उन्होंने अब अपने शाॅट में काफी सुधार कर लिया है। बुधवार को दिये गये इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मुझे अब बल्लेबाजी में कोई भी दिक्कत नहीं आ रही है और मेरा अनुभव मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article