Wednesday, March 12, 2025

West Bengal Vidhan Sabha Chunav Results 2021 LIVE Updates: बंगाल में फिर चला ममता दीदी का जादू, ममता बनर्जी ने शुवेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हरा कर जीत लिया नंदीग्राम का संग्राम

Must read

West Bengal Election Result 2021: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक बार फिर दीदी का जादू चल गया है, नंदीग्राम सीट भी ममता ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है। बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी को ममता ने मात दे दी है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनावों के में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को मिल रही भारी सफलता के पीछे कांग्रेस (Congress) और वाम मोर्चे के बलिदान का योगदान बताया जा रहा है तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी थोड़ी देर में 6 बजे संवाददाताओं को संबोधित करेंगी। इससे पहले उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया।

ममता बनर्जी ने शुवेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हरा दिया हैण् जैसे ही बंगाल में वोटों की गिनती शुरू हुई, हर किसी को नंदीग्राम सीट का रुझान जानने की बेचैनी हो रही थी। हर कोई जानना चाहता था कि ममता बनर्जी को यहां बढ़त मिलती है या मात? वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और ममता बनर्जी ने शुवेंदु को हरा दिया है। इसी के साथ ममता बनर्जी ने ना सिर्फ अपनी ताकत दिखा दी, बल्कि उन्होंने अपनी श्नाकश् कटने से बचा ली। भाजपा के शुवेंदु अधिकारी इस सीट पर कई राउंड तक आगे चलेए ऐसा लग रहा था कि ममता दीदी के लिए काफी बुरा संकेत साबित होने वाला है। हालांकि ममता बनर्जी को आखिरकार जीत मिल ही गई। दीदी की पार्टी टीएमसी इस चुनाव को एक तरफा जीतती दिख रही है 292 सीटों के रुझान के मुतबिकए ममता बनर्जी की पार्टी 209 सीटों पर जीतती दिख रही है, तो भाजपा 81 सीट पर आगे हैण् संयुक्त मोर्चा 1 और 1 सीट पर निर्दलीय को बढ़त है, एक सीट पर झारखंड की आजसू पार्टी आगे हैण् नंदीग्राम में ममता बनर्जी अब भी भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रहीं हैंण् 24 जिलों की सभी 292 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम जानने के लिए बने रहें।

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को हराकर नंदीग्राम से जीत हासिल कर ली है। 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में नंदीग्राम (Nandigram) विधानसभा सीट पर पूरा देश टकटकी लगाए देख रहा था। CM ममता के खिलाफ उनके पुराने साथी और बीजेपी नेता शुवेंदु ने दो-दो हाथ किया, लेकिन वो भी दीदी को हराने में नाकामयाब हो गए। ममता ने खुद अपने पुराने साथी शुवेंदु को चैलेंज किया और नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की मानें तो वो 2024 में दिल्ली कूच भी कर सकती हैं, लेकिन ममता दीदी ने नंदीग्राम से जीत हासिल करके ये साबित कर दिया कि वो सचमुच एक शेरनी से कम नहीं हैं।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी की लगातार जीत से उत्साहित पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसना शुरू कर दिया। पार्टी की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने पूछा कि दीदी ओ दीदी कहने वाले दादा कहां चले गये? काकोली ने कहा कि यह बंगाल है यार, यहां झूठ नहीं चलता।
नंदीग्राम का धार्मिक समीकरण देखें तोए नंदीग्राम में 70% हिंदू हैं और 30% मुस्लिम है। अगर कुल वोटर की बात करें 2,13,000 वोटर में 1 लाख 51 हजार हिंदू वोटर हैं और 62 हजार मुस्लिम वोटर हैं। हालांकि कोई भी फैक्टर दीदी को परेशान करने में कामयाब नहीं हो पाया।

2011 और 2016 में ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल (West Bengal) की भवानीपुर सीट से विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं। लेकिन इस बार उन्होंने नंदीग्राम के लिए भवानीपुर की सुरक्षित सीट छोड़ दी। टीएमसी और बीजेपी के लिए नंदीग्राम की सीट आखिर नाक की लड़ाई क्यों बन चुकी थी?
नंदीग्राम का समीकरण समझाने के लिए आपको इस सीट पर हुई पिछले तीन चुनावी जंग के बारे में बताते हैं। 2007 से पहले तृणमूल का वर्चस्व बंगाल में उतना दमदार नहीं थाए जितना नंदीग्राम आंदोलन के बाद हुआ। 2006 के चुनाव की बार करें तो इस सीट से एसके. इलियास मोहम्मद (Illias Mahammad Sk.) ने ममता की पार्टी ज्डब् के एसके सुपियां (Sk. Supian) को साढ़े 5 हजार से अधिक वोटों से हराया था। जिसके बाद 2011 के चुनाव में ममता की पार्टी ने नंदीग्राम से जीत हासिल कीण् नंदीग्राम में जीत के साथ ही दीदी को पहली बार सीएम की कुर्सी पर बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस बार TMC की फिरोजा बीबी ने CPI के परमानंद भारती को 40 हजार से अधिक वोटों से मात दी थी।

आरामबाग में भाजपा कार्यालय को जलाया
तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत के बाद आरामबाग में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय को जला दिया गयाण् भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल समर्थकों ने ही उसके कार्यालय में आग लगायी है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article