2021थीमः- ‘‘एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया का निर्माण‘‘ (Building a fairer, healthier world)
World health day 2021: हर साल 7 अप्रैल को वल्र्ड हेल्थ डे मनाया जाता है इसको मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगो को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य के स्तर को सुधारना ,हर व्यक्ति को स्वास्थ्य की अच्छी सुविधायें उपलब्ध कराना और उनका स्वास्थ्य बेहतर बनाना । क्योंकि हम लोग तो जानते ही है आजकल लोगों का स्वास्थ्य दिन पर दिन बिगड़ता ही जा रहा है इसलिये हम लोगों को अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना होगा इसलिये 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा गया था और 7 अप्रैल 1950 से यह दिवस मनाया जाने लगा और अब तो इस दिवस बडे़ ही धूमधाम से मनाया जाता है इसके लिये हर साल एक खास थीम रखी जाती है, 2020 की थीम ‘सपोर्टनर्सेजएंडमिडवाइव्स’थी और इस साल 2021 की थीम ‘‘एक निश्पक्ष, स्वस्थ दुनिया का निर्माण’’(Building a fairer, healthier world) है इस साल इस दिन को बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है डब्लयूएचओ ने कोविड 19 की इस जंग से दुनिया को स्वस्थ के लिए नर्सो और मिडवाइव्स के योगदान को इस थीम के तहत सम्मान दिया था।
इस साल कोरोना महामारी से लड़ रही पूरी 71वां विश्व स्वास्थ्य दिवस मना रही है इस साल इस दिवस का महत्व पहले के सालों से कुछ ज्यादा ही है एक साल से ज्यादा ही हो रहा है हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और कोशिश में है कि इस महामारी से हमें जल्द से जल्द निजात मिल जाये इसके लिये दुनियाभर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है।
हम लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा जिसमें मुख्य बातें यें हैं कि
- हेल्दी डाइट
- पूरी नींद
- कम तनाव
- एक्सरसाइज