Thursday, February 6, 2025

रवि तेजा की फिल्म ’खिलाड़ी’ का टीजर 12 अप्रैल को रिलीज, टीजर का वीडियो होगा काफी सस्पेन्स भरा फैन्स होगें उत्साहितः-

Must read

रवि तेजा की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘खिलाड़ी’ की शूटिंग तेजी से आगे बढ़ रही है। इस फिल्म के टीजर को 12 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है और 28 मई को फिल्म को स्किन पर हिट होने की पुष्टी के साथ प्रशंसकों को जल्द ही देखने को मिलेगा कुछ रोमांचक। साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म ‘खिलाड़ी’ का इंतजार प्रशंसक काफी समय से कर रहे फिल्म का टीजर रिलीज होने जा रही फैन्श में काफी उत्सुकता है इस फिल्म को लेकर। टीजर सस्पेन्श से भरा है टीजर की शुरुआत एक जेल से होती है जिसमें रवि की बैक दिखाई जाती है। इसके बाद मीनाक्षी चैधरी फ्रेम में नजर आती है। साउथ के फिल्मी सुपरस्टार का फिल्म में किरदार काफी ट्विस्टेड है टीजर में कोई डायलाग नही है फिर भी इसकी म्यूजिक अपको इससे जोड़ कर रखेगी। बस लास्ट में एक जर्बदस्त डायलाग बोला है कि अगर आप अपने पागल इमोशन्स के साथ स्मार्टली खेलते हैं तो आपको कोई नही रोक सकता।

रमेश वर्मा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहें जिसमें रवि तेजा , मीनाक्षी चौधरी और डिम्पल हयाथी की अहम भूमिका है इस फिल्म मे रवि तेजा डबल रोल में नजर आयेगें इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है रमेश वर्मा इस फिल्म को बनाने में कोई कसर नही छोडना चाहते है क्योंकि वो फैन्श को निराश नही करना चाहते हैं। 28 मई 2021 को ये फिल्म रिलीज होगी। रवि तेजा को टाॅलीवुड का अक्षय कुमार कहा जाता है अक्षय कुमार रवि तेजा के कई रीमेक में दिख चुकें हैं रवि तेजा की खासियत ये है कि वो खुद को हर किरदार में ढाल लेते हैं हाल में ही तो इनकी एक मूवी आई थी ‘क्रैक’ जोकि बहुत अच्छी चली जिसमें इन्होनें श्रुति हसन के साथ काम किया है ये फिल्म कोरोना जैसी महामारी के बाद जब सिनेमाघर खुले थे तब पहली फिल्म यही थी जो ये थियेटर पर लगी थी इस फिल्म को बहुत प्यार मिला दर्शकों से और काफी अच्छी कमाई भी की थी।

रवि तेजा तेलगू के भी सुपरस्टार है ये एक ऐसे कलाकार है जिन्हें बिना किसी के एप्रोच इतना बड़ा मुकाम मिला है। ये एक्शन और काॅमेडी के लिये बेहतरीन एक्टर हैं ।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article